रिव्यू: यहां पढ़ें कैसी है सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’
मुंबई पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद बीजेपी एमएलए राम कदम ने साइबर सेल में ऐमजॉन प्राइम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कदम ने सैफ अली खान की मंशा पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘सैफ अली खान एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि एक ऐक्टर होने के नाते आपने पूरी स्क्रिप्ट क्यों नहीं देखी? क्या कान में रुई डाल रखी थी? आखिर क्यों आपत्ति नहीं जताई? ऐसे कई सवाल सैफ की मंशा पर सवाल उठाते हैं। हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ वेब सीरीज में काम करके आखिर सैफ क्या साबित करना चाहते हैं, उन्हें भी सफाई देनी होगी।’
Tandav Controversy: मुंबई रवाना हुई यूपी पुलिस की टीम, ‘तांडव’ के डायरेक्टर से कर सकती है पूछताछ
दरअसल, वेब सीरीज ‘तांडव’ को देखने के बाद आरोप लगाया गया है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है। बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने भी रविवार को कहा कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ऐमजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
बता दें कि ‘तांडव’ वेब सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के अलावा सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Bnews. : Publisher